


बिजली चोर, गद्दी छोड़*प्रदेश भर में हो रही बिजली कटौती,डबल बिजली बिल,जिससे आमजनमानस को हो रही परेशानियों को देखते हुए युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री अमित पठानिया जी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Akash Sharma जी ,के निर्देशानुसार *”बिजली चोर,गद्दी छोड़”* कार्यक्रम के तहत लोरमी में आकाश वैष्णव अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा के नेतृत्व में मुंगेली चौक लोरमी में नारे बाजी करते हुए बिजली बिल जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य जो सरप्लस बिजली उत्पादन करता है, वहां की जनता को महंगी बिजली राज्य की भाजपा सरकार देकर क्यों लूट रही है आज प्रदेश की जनता महंगी बिजली से परेशान है,युवा कांग्रेस बिजली दरों को कम करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी | कार्यक्रम में नागेश गुप्ता चक्रधर यादव राकेश वैष्णव राजा यादव राजीव दुबे हिमांशु जायसवाल श्रवण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
