


एंकर..एक लाइव टीवी बहस के दौरान कथित तौर पर बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को गोली मारने जैसी अभद्र और हिंसक टिप्पणी की भजपा प्रवक्ता प्रिंटू महा देव ने कहा कि राहुल गांघी को सीना में गोली मार दी जाएगी। इस तरह की बात उन्होंने एक मलयालम चैनल में बहस के दौरान कहा, जिस पर पुरे देश में आक्रोश फैला हुआ है इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा FIR कराया जा रहा है इस सिलसिले मे आज मुंगेली में भी भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और मुंगेली कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मुंगेली थाना पहुचे जहाँ थाने के अस्वास्थ किया गया की 14 दिनों में तथ्यों को समझ कर आगे की कार्यवाही की जायगी इस बात का आश्वासन दिया गया,जिस पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव उनके असवाश्वान से संतुष्ट नहीं दिखे और नाराजगी जाहिर करते हुए मिडिया से चर्चा करते हुए किया कुछ कहा देखे ये रिपोर्ट बाईट – देवेंद्र यादव भिलाई विधायक
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
