भारतीय किसान यूनियन (इविडयो) का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पश्चिम क्षेत्र (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग) के मुख्य अभियंता विकास त्यागी से मिलने उनके कार्यालय पहुँचा।
किसान यूनियन को सूचना मिली थी कि विभिन्न माइनरों की सफाई व पुलिया/बसने की मरम्मत से संबंधित टेंडरों की प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बार-बार की जा रही है तथा विभागीय कर्मचारियों व नजदीकी लोगों को ही टेंडर दिए जा रहे हैं, जो नियम के विरुद्ध है।
इसी मुद्दे पर 24 सितम्बर को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेन्द्र गुर्जर के निर्देश पर आनंद विकल (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा) के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता से भेंट की थी। उस दौरान अभियंता विकास त्यागी ने आश्वासन दिया था कि 26 सितम्बर को दोपहर 3 बजे बकायदा प्रक्रिया का विवरण बोर्ड और ग्राफ़ के माध्यम से दिखाया जाएगा।
निर्धारित समय पर यूनियन का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य अभियंता कार्यालय पहुँचा और टेंडर प्रक्रिया की निष्पक्षता, नियम पालन तथा कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
सोनू सोलना प्रदेर सचिव रितिन गुजेर मण्डल अध्यक्ष (मेरठ) दीपक राणा- जिला अध्धयन्ध मेरा रिकंब माइन-चिणा उपाध्यक्ष मिठ) अंकुश शर्मा – पश्चिम अफ्र महासचिव Raju Lager किरनरेल कुमार / रा०पटरीय सचिव चन्दन सिंह पोचीन विन्चाल Mohet. सलाप મતરામ
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन, इंडिया

शाहिद खान
