

राजनंदगांव सिनेमा घर वाले कर रहे अपनी मनमानी हद से ज्यादा वसूल रहे फिल्म की टिकट आपको बता दे की अभी एक दिन पहले सिनेमा घरों में मूवी लगी पुष्पा 2 जिसमें सिनेमा घरों के संचालकों के द्वारा भीड़ को देखते हुए नई कमाई का जरिया बनाया गया है जी टिकट की कीमत₹120₹150 और ₹200 है इस टिकट को ₹200 ढाई सौ रुपया₹300 लेकर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है और यह पूरा मामला सुमित मंडी मॉल राजनांदगांव का है जहां पर लोगों से अधिक मात्रा में टिकट का पैसा वसूला जा रहा है और तो और सिनेमा घर में जो अंदर कैंटीन है उसमें भी खाद्य पदार्थ को बहुत अधिक पैसों में बेचा जा रहा है क्या यह सिनेमा घर वालों की मनमानी ऐसे ही चलते रहेगी या इसमें कुछ कार्यवाही भी होगी।
राजेश सोनी जी
7898537329
