र्तमान पता नूर नगर लिसाड़ी रोड मेरठ दक्षिण उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा में राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पुरुष जन नायक माननीय श्री अखिलेश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल पाल जी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मजदूर सभा राहुल निगम वारसी जी का बहुत बहुत आभार जों मेरे ऊपर पार्टी ने जो भरोसा किया है उस पर में हमेशा खरा उतरुगा और समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर पहुंचाउंगा नदीम ईदरीशी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर समस्त ईदरीशी समाज पुरी कमेटी का शुक्रिया करता है ओर आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में ईदरीशी समाज माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा नदीम ईदरीशी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुबारकबाद दी ओर पार्टी में खुशी की लहर है नदीम ईदरीशी को मुबारकबाद देने वालों का ताता लगा हुआ है जिसमें डाक्टर कय्यूम अली, आजाद मंसूरी, हाजी लियाकत सैफी , आसिफ कस्सार, हाजी डॉक्टर शकील सैफी, गुलजार मलिक, चांद सैफी, एडवोकेट जफर खान, मारुफ सैफी, वसीम सैफी, मेहराज मलिक, शहजाद कस्सार, हाजी आमिर अंसारी, कासिफ कुरैशी, डाक्टर शाकिब शहीद, इरफान कस्सार, साजिद फौजी, सिराजुद्दीन कस्सार, दानिश ईदरीशी, अय्यूब कुरैशी,आस मौहम्मद चौधरी, गुड्डू चौधरी, बीनू अहमद, आमिर खान, शाहबूदीन अब्बासी, आमिर अब्बासी, हाजी भूरा अब्बासी, जावेद अब्बासी, जीशान अली,अनस ख्वाजा, सुहेल ठाकुर, शिफा अंसारी,रहीसूल अंसारी, सलीम सैफी, फिरोज खान, शाकिब मलिक,नईम मलिक,शान अल्वी आदि


मेरठ
