कुल 423 संयोजनों की जॉच की गई जिनमें 16 मामलों में बिजली चोरी पकडी गई, जिनके विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।

13 मामलों में खराब या छेडछाड किये गये मीटर पाए गए।

41 मामलों में अधिक लोड का उपयोग पाया गया।

09 मामले गलत टैरिफ पर विद्युत उपयोग पाया गया।

02 मामले स्टोर रीडिंग के पकडे गए।

श्री अजय नियर काईट कालिज गाजियाबाद मेरठ रोड के परिसर पर 05 कि०वा० की सीधे विद्युत चोरी पकडी गई।

श्री शाकिब खुद्दा रोड मुजफ्फरनगर के परिसर पर, केबल कट करके 08 कि०वा० की सीधे चोरी पकडी गई।

श्री दुष्यन्त त्यागी गाजियाबाद के परिसर पर 10 कि०वा० की बडी विद्युत चोरी पकडी गई।

29 अगस्त, 2025। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) के निर्देशन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, गजरौला, मुरादाबाद एवं मुजफ्फरनगर जनपदों मे बिजली पर प्रभावी नियंत्रण और विद्युत लाईन लॉस कम करने के उद्देश्य से, दिनांक 27 व 28 अगस्त 2025 को विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अन्तर्गत कुल 423 संयोजन चैक किये गये जिनमे से 16 प्रकरणों पर चोरी पकडी गई, 13 प्रकरण खराब मीटर के पकडे गए, 41 प्रकरण अतिभारिता के पकडे गए, 09 प्रकरण गलत टैरिफ मे चलते पाये गए एवं 02 प्रकरण स्टोर रीडिंग के पाए गए।

राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मेरठ पर स्थित श्री नीरज कुमार शार्मा पुत्र श्री रवि दत्त शर्मा रेलवे रोड मुरादनगर गाजियाबाद द्वारा मीटर शंट करके 04 कि०वा० की चोरी की जा रही थी उपभोक्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मेरठ पर स्थित श्री मुकेश कुमार 286, जी०टी० रोड नियर काईट कालिज गाजियाबाद द्वारा 02 कि०वा० की चोरी पकडी गई, विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ता पर संबंधित धाराओं में एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।

इसी प्रकार श्री अजय नियर काईट कालिज गाजियाबाद मेरठ रोड द्वारा 05 कि०वा० की सीधे विद्युत चोरी पकडी गई। उपभोक्ता के विरूद्ध धारा 135 के अन्तर्गत एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है। श्री दुष्यंत त्यागी सेंट फोर्ट स्कूल हम तुम रोड गाजियाबाद द्वारा 10 कि०वा० की विद्युत चोरी की जा रही थी उपभोक्ता के विरूद्ध धारा 135 के अन्तर्गत एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है। गाजियाबद मेरठ मार्ग पर ही, श्री एन०के० त्यागी पुत्र श्री जे०एस० त्यागी नियर हम-तुम होटल मोरटा गाजियाबाद द्वारा मीटर शंट करके 06 कि०वा० की चोरी पकडी गई उपभोक्ता के विरूद्ध धारा 135 के अन्तर्गत एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग परतापुर (मेरठ) से मुजफ्फरनगर हाईवे पर, श्री शाकिब खुद्दा रोड मुजफ्फरनगर द्वारा केबल कट करके 08 कि०वा० की सीधे चोरी की जा रही थी, उपभोक्ता पर संगत धाराओं में एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।

इसी प्रकार गाजियाबाद से गढ हाईवे पर स्थित एन०एच०-09 राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री नरेश सिंह पंजाबी चिकन अमरोहा द्वारा 03 कि०वा० की सीधे विद्युत चोरी की जा रही थी उपभोक्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है। अमरोहा मे एन०एच० 9 पर स्थित गंगा ढाबा द्वारा 02 कि०वा० की मोबाईल टावर से सीधे विद्युत चोरी की जा रही थी। उपभोक्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।

मेरठ मुजफ्फरनगर हाईवे पर स्थित एन०एच० 58 रूडकी रोड सिसौना चरथावल मुजफ्फरनगर के श्री अंकित सैनी, रूपराम सिसौना मुजफ्फरनगर द्वारा 02 कि०वा० की सीधे चोरी पकडी गई। मेरठ मुजफ्फरनगर हाईवे पर श्री अली अब्बास सिधावली बाईपास मुजफ्फरनगर द्वारा मीटर टेम्पर्ड करके 01 कि०वा० की विद्युत चोरी की जा रही थी। इसी प्रकार मेरठ मुजफ्फरनगर हाईवे पर स्थित श्री अलि हसन सिधावली बाईपास मुजफ्फरनगर द्वारा मीटर टेम्पर्ड करके 01 कि०वा० की विद्युत चोरी की जा रही थी।

इसी प्रकार श्री सलीम द्वारा दाहखेडी मुजफ्फरनगर द्वारा 02 कि०वा० की सीधे चोरी पकडी गई तथा मेरठ मुजफ्फरनगर हाईवे पर स्थित दाहखेडी रोड पर स्थित श्री शमशाद दाहखेडी मुजफ्फरनगर के परिसर पर 02 कि०वा० की सीधे चोरी पकडी गई उपरोक्त उपभोक्ताओं के विरूद्ध संगत धाराओं में एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई है।

अभियान में राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे मार्गो दोनों तरफ स्थित विद्युत संयोजनों यथा होटल, रेस्टोरेन्ट, फार्म हाउस, वैक्वट हाल, पैट्रोल पम्प, शापिंग मॉल इत्यादि में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संबंधित वितरण खण्ड, परीक्षण खण्ड विभाग की चैकिंग टीमे एवं 19 प्रवर्तन दलों के सहयोग से चैकिंग की कार्यवाही की गई।

यह अभियान डिस्काम द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चलाया गया। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें एफ०आई०आर० दर्ज कर, संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जा रही है यदि कोई उपभोक्ता अनाधीकृत रूप से बिजली का उपयोग करता है तो उसे बिजली चोरी की श्रेणी में माना जाऐगा और उस पर कानूनी कार्यवाही होगी।

सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी रोकने में, सहयोग करें जिससे सभी को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके यदि किसी स्थान पर बिजली चोरी की जानकारी हो तो, संबंधित व्यक्ति तुरन्त इसकी सूचना डिस्काम के टोल फ्री नं0 1800-180-3002 या हैल्प लाईन नं0 1912 पर दे सकतें हैं।

मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *