


गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी लोरमी लालपुर कला मे25वर्षो से 24घंटे का राम धून हरीकीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और यह प्रतियोगिता का आयोजन 3रावां वर्ष प्रारंभ किया गया जा रहा है जंहा पूरे क्षेत्र भर से लगभग,,,आए 37 किर्तन मंडली ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया गया जंहा राम धून हरीकीर्तन की प्रस्तुति में प्रथम खाम्ही तो वंही द्वितीय पंडरिया जिला कबीरधाम के मनमोहक प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता एवं लोरमी जनपद पंचायत लोरमी के सभापती विद्यानंद चंन्द्रकार शामिल होने पहुंचे वंही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है की हमारे आयोजन समिति के द्बरा वर्षों से यह कार्य क्रम आयोजन किया जा रहा है इस तरह केआयोजन से अपना पन भाईचारा और एक्ता का प्रतीक है आयोजन समिति एवं सरपंच श्रीमती साधना गोपाल कश्यप लालपुर के द्बरा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को नगद 5001रुपये और सिल्ड इनाम देने की घोषणा के साथ द्वितीय तृतीय पुरस्कार विजेता को भी मिलेगा इनाम गणेश उत्सव और राम धून हरीकीर्तन प्रतियोगिता में समस्त ग्रामवासीयों ने धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
