



एंकर आपको बता दे कि नए जिले मोहला मानपुर चौकी क्षेत्र के पानाबरस नदी में काफी लंबे समय से खनिज विभाग के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार काफी फल फूल रहा है जहां किसी बड़े अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है और तो और जब मीडिया के द्वारा इसकी जानकारी ली गई तो तो गाड़ी मालिक के द्वारा खनिज विभाग के अधिकारी समझ के फोन में बोला गया कि आपका पेमेंट हो जाएगा आप टेंशन मत लो सर और तो और एक लड़के के द्वारा यहां तक बोला गया कि मुझे खनिज विभाग ने यहां रखा है जो लड़के के द्वारा हर एक गाड़ी से 700से1000 पर ट्रिप लिया जा रहा है अब देखने वाली बात यह है कि विभाग के द्वारा किस तरीके से शासन को चुना लगाया जा रहा है
राजेश सोनी
