भींडर नगर के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भींडर, उदयपुर से (10 स्काउट्स)
जिसमें कक्षा 10 से
हिमांशु सिंह चारण !
कक्षा 9से
उत्कर्ष चौबीसा,
कुलवंत चौबीसा,
कीर्तिराज सिंह राठौड
!कक्षा 8से
अक्षत सिंह डीरा,
ध्रुव व्यास,फरहत हुसैन,
हेमंत सिंह राजपूत,
प्रदीप सिंह चुंडावत,
विश्वेस चौबीसा ने राज्यपाल अवॉर्ड स्काउट प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर केंद्र उदयनिवास, उदयपुर में दिनांक21/08/2025से25/08/2025
आयोजित शिविर में भाग लिया! प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार जोशी, हितेश टेलर व दिनेश प्रकाश शर्मा, अक्षय राज, मानाराम, रवींद्र सिंह, महेश चंद्र चौबीसा, पंकज आमेटा,अपूर्व दवें, मधुसूदन, सिद्धार्थ नागौरी, राजकुमार समस्त विद्यालय परिवार द्वारा इन स्काउट्स का भव्य स्वागत किया गया साथ ही राज्यपाल अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए, (टैस्ट कैंप की तैयारी) हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी! यह स्काउट दल स्थानीय विद्यालय के स्काउटर महेंद्र कुमार (व. शि.)के मार्गदर्शन में शिविर में शामिल हुआ था !

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
