बाबा महादेव का परंपरागत रूप से इस वर्ष सावन माह के पावन दितीय सोमवार को सिद्धपीठ श्री बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव का भव्य शृंगार व महाआरती ढोल नगाड़े के साथ बड़े ही धार्मिक रूप से की गई भक्तों कि अधिक संख्या में भीड़ में भी अत्यधिक आनन्द लिया यह आयोजन सिद्धपीठ श्रीं बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव धार्मिक ट्रस्ट द्वारा पंडित श्री विवेक शर्मा , पंडित दीपक शर्मा , पंडित राम शर्मा,
अनुभव वर्मा, अनुज कश्यप , राघव सिंघल ,पंडित ओंकार शर्मा , श्री रवि आनंद जी , दीपक सिंह , आदि उपस्थित रहे ।

