

एंकर लोरमी/ = केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा विधायक एवं धर्मगुरु खुशवंत साहेब के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर अनुयायियों में भय और आक्रोश का कारण बनी है, तो वहीं समाज के विभिन्न वर्गों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। “खुशवंत साहेब बीती रात बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक मेँ सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे जहां नवागढ़ से वापस अपने निजि निवास के लिए निकल रहे थे वही ग्राम भोईना भाटा में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पत्थरों से हमला कर दिया। हालांकि हमले से सुखवंत साहेब बाल-बाल बच गए, इस हमले के पीछे किन तत्वों का हाथ है, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शंका जताया जा रहा है की यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। धर्मगुरु के समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन से घटना की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ लोरमी सतनाम सेना ने सरकार से खुशवंत साहिब को स्थायीzक्लास सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की भी अपील की है।इस घटना को लेकर लोरमी सतनाम सेना के पदाधिकारियों ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करतें हुए लोरमी है अनुभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है सांथ ही सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जयेंगे बिइट 1 खेमचंद भिखारी सतनाम सेना बाइट 2 एसडीम अजीत पुजारी लोरमी
लोकेशन लोरमी मुंगेली
संवाददाता उमेश दिवाकर
मो 9182 335 732
