हिमालय परिवार की सिंधु दर्शन यात्रा के तीर्थ यात्रियों की सफलता पूर्ण यात्रा होने के उपलक्ष में सम्मान समारोह घूमर गार्डन सेक्टर 5 में रखा गया कार्यक्रम संयोजक दिनेश माली ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग डेयरी, एवं एवं पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री जोगाराम कुमावत थे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर विधायक ताराचंद जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष गजराज सिंह राठौड़ थे। हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री अरविंद जरौली में बताया ने बताया की 29 वीं यात्रा थी। यह यात्रा अपने आप में एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व की यात्राएं हैं। 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा 2025 का एक फोल्डर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें फोटो सहित पुरी यात्रा का विवरण समाहित किया गया है। कार्यक्रम से सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली, प्रवक्ता नरेश पूर्बिया,पी एस पटेल, मणी बेन पटेल व गंगा देवी माली की उपस्थिति में केबिनेट मंत्री जोगाराम कुमावत को उपरणा ओढ़ाकर पंगडी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।






रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
