जानसठ थानाप्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र चौहान व उनकी टीम रख रही अपराधियों पर पैनी नजर व भेज रही मुठभेडों में बदमाशों को जेल
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजय कुमार के कुशल एवं प्रभावी मार्गदर्शन में जानसठ थानाप्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा व उनके अधीनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया व उनकी टीम कुख्यात शातिर बदमाशों व अपराधियों को अपने बहादुरी अंदाज में लँगड़ा कर उनको जेलों की रोटी खिला रहें।कुल मिलाकर योगी सरकार के यह तेजतर्रार थानाप्रभारी राजीव शर्मा व चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया अपनी कुशल रणनीति का जलवा दिखा रहे हैं और बदमाशो पर भारी नजर आ रहें हैं वह जनता को भी योगी सरकार की मजबूत कानून व्यवस्था के चलते अपराधीयों से निजात मिल रही है ओर अपराधीयों के हौसले भी टूट रहे हैं और पुलिस का इकबाल बुलन्द होता नजर आ रहा है ओर आज भी जानसठ थानाप्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र चौहान व उनकी टीम ने दौराने मुठभेड़ में चोरी की योजना बना रहे 01 शातिर अभियुक्त को घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को करने में सफलता प्राप्त करते हुए अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ राजीव शर्मा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र चौहान व हैड कॉस्टेबल जीत सिंह,कॉस्टेबल अमित कुमार, कॉस्टेबल अनुज कुमार, कॉस्टेबल अलीमुद्दीन ने रात्रि को दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर अभियुक्त(घायल ) सहित कुल 03 अभियुक्तगण को बिजली घर जानसठ से आगे सलारपुर रजवाहे से तालड़ा की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद बरामद किए गए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरणः जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संजय कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गत रात्रि को थाना जानसठ पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि 03 अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति बिजली घर जानसठ से आगे सलारपुर रजवाहे से तालड़ा की तरफ चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना जानसठ पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची तो मुखबिर ने बाया कि सामने रास्ते के किनारे जो तीन व्यक्ति बैठें हैं वही व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं । पुलिस टीम जब उक्त व्यक्तियों के पास पहुंची तो अचानक पुलिस टीम को देखकर तीनो व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेजं में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश महताब पुत्र पोटल (बाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गया तथा शेष 02 अभियुक्तगण को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 122/2025 धारा 109(1), 312, 313 बीएनएस एवं 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।घायल गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम महताब पुत्र पोटल निवासी ग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर (घायल) व राजीव उर्फ राजू उर्फ दीवान पुत्र सुरेश निवासी तीसोत्र थाना नागल जिला बिजनौर व पवन पुत्र कल्याण निवासी जबलपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर है। पकड़े गए अभियुक्तों से जानसठ पुलिस ने 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद की हैं।पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग दिन में घूम फिरकर घरों की रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी कर लेते थे । आज भी हम लोग कस्बा जानसठ में चोरी की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

रिपोर्ट..पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. मुजफ्फरनगर, जानसठ
