पचपेड़वा (बलरामपुर) गायत्री परिवार पचपेड़वा के सक्रिय युवा परिजन अजय चौधरी के प्राथमिक विद्यालय में माता भगवती भोजनालय जो की जनजातीय (थारू) बाहुल्य गांव गोड़नी(काली माता मंदिर)में स्थित है), मिशन के कार्यक्रमों को साकार करते हुए आने वाले 10,11 एवं 12 जून 2025 को 3 दिवसीय कलश यात्रा, 5 कुंडीय यज्ञ, महादीप यज्ञ और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस विद्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को अजय चौधरी के संरक्षण में बाल संस्कारशाला भी चलाई जा रही है।
इसी की तैयारी के लिए बुधवार को गायत्री परिवार पचपेड़वा के परिजन संजय जायसवाल, कृष्ण कुमार पांडे, शिक्षक अजय चौधरी, बलरामपुर युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी संदीप जायसवाल, स्थानीय कार्यकर्ता बलवान, कुंदन और निकटतम गांवों के भाई एवं बहनों की उपस्थिति में एक गोष्ठी,परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा,गोष्ठी का समापन हम हैं गायत्री परिवार गीत और शांतिपाठ के साथ संपन्न हुई।इस कार्यक्रम में सैकड़ों माताओं और बहनों की उपस्थिति विशेष रूप से सराहनीय रही।

बलरामपुर से मसरूर अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *