मथुरा महावीर स्वामी गेस्ट हाउस मे आयोजित दो दिवसीय 9वी उत्तर प्रदेश डार्टस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश से कानपुर नगर, देहात, मथुरा, आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा,बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी सही 60 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का उदघाटन मथुरा ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ राम तंवर जी किया। साथ ही उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद चितोड़िया जी, उत्तर प्रदेश डार्टस संघ के अध्यक्ष श्री राम सीसोदिया जी और निधि जैन ने सभी खिलाड़ियो को डार्टस खेल के बारे मे बताया और भविष्य मे होने वाली प्रतियोगिताओ की जानकारी दी।

प्रतियोगिता का रिज़ल्ट

अंडर 14 आयु वर्ग मे कानपुर के खिलाड़ियो का दबदबा रहा जिसमे प्रथम तीनों स्थान मे बालक और बालिका वर्ग मे कानपुर के खिलाड़ियो ने पदक जीते जिसमे बालक वर्ग मे आयुष, शिव सिंह और हिमांग अग्रवाल ने पदक जीते। बालिका वर्ग मे ज्ञानवी सोनी, अंजिल गुप्ता और शवी मिश्रा ने पकड़ जीते ।

अंडर 18 जूनियर आयु वर्ग मे बरबंकी के ऋषभ ने स्वर्ण पदक जीता वही बालिका वर्ग मे कानपुर की काजल गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया ।

सीनियर आयु वर्ग मे कानपुर के अरयन साहू, सौरभ नन्दन और गाज़ियाबाद के अंकुर गर्ग मे पदक जीते वही सीनियर बालिका वर्ग मे उन्नाव की महिमा गौतम, आगरा की निधि जैन और कानपुर की आरुषि कुमारी ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए। मास्टर वर्ग मे कानपुर के शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक , बाराबंकी के रएन भ्रद्वाज ने रजत और धरैया ने कस्य पदक जीता । पारा वर्ग के बरेली के शोभित सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता । वेटेरन आयु वर्ग मे गाज़ियाबाद के राम कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, जिसमे आगरा के देवेंद्र वर्मा ने रजत पदक और गाज़ियाबाद के सत्येंद्र वर्मा ने कस्य पदक जीता ।

सभी विजेता खिलाड़ी जुलाई मे कोलकाता मे होने जा रही 25वी नेशनल डार्टस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे । नेशनल डार्टस प्रतियोगिता सिर्फ तीन आयु वर्ग मे होगी जिसमे जूनियर, सीनियर और मास्टर आयु वर्ग शामिल होगा । नेशनल प्रतियोगिता ने सेप्टेम्बर मे होने वाले डार्टस वर्ल्ड कप के लेयय भारतीय टीम का चयन किया जाएगा ।

पदक तालिका (प्रथम 05 टीम )

  टीम               स्वर्ण        रजत       कस्य              कुल योग
  1. कानपुर 4 3 3 10
  2. गाज़ियाबाद 1 2 3 6
  3. बाराबंकी 1 2 3 5
  4. मथुरा 1 1 1 3
  5. बरेली और उन्नाव 1 0 0 1

डॉ राम तंवर जी और उत्तर प्रदेश डार्टस संघ के सचिव श्री अमन सचान ने सभी खिलाड़ियो को पदक दिये और नेशनल प्रतियोगिता मे भी उम्दा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *