एसडीएम निकिता शर्मा की यह कार्यशैली न सिर्फ उदाहरण है, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी – कि जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।चरथावल में पहली बार एक ऐसा एक्शन देखा गया एसडीएम सदर ने साफ चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कस्बे में वर्षों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का आखिरकार समाधान हो गया है। कस्बे की मुख्य सड़क पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण और उससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर जबरदस्त एक्शन लिया।बीते बुधवार को इसी सड़क पर मां-बेटी सायरा बानो और चांदनी की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया था। लोगों की नाराजगी और लगातार हो रहे हादसों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम निकिता शर्मा खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मुख्य सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाना शुरू कराया।कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान 21 अतिक्रमणकारियों पर ₹10,100 के चालान भी काटे गए। एसडीएम ने साफ चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी एसडीएम ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुक्रवार से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए। अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि अब इस मार्ग पर 10 मीटर चौड़ी सड़क, दोनों ओर 2 मीटर इंटरलॉकिंग और नाला बनाया जाएगा। कार्य की शुरुआत शुक्रवार से हो जाएगी। मुजफ्फरनगर के चरथावल कस्बे के लोगों के लिए यह कार्रवाई किसी राहत से कम नहीं है। वर्षों से लोग संकरी सड़क, अतिक्रमण और हादसों से परेशान थे। मगर पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी ने स्वयं सड़क पर उतरकर आम जनता की पीड़ा को समझा और उसका समाधान किया।एसडीएम निकिता शर्मा की यह कार्यशैली न सिर्फ उदाहरण है, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी – कि जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। चरथावल में पहली बार एक ऐसा एक्शन देखा गया जिसने लोगों के दिल जीत लिए। यह सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं थी, यह जनता की तकलीफों का समाधान था – और इसकी अगुवाई कर रहीं थीं एसडीएम सदर निकिता शर्मा।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. चरथावल मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *