राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के जारी परिणाम में एक बार फिर भींडर नगर के प्रसिद्ध क्रिएटिव सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्रों ने इतिहास रचते हुए सम्पूर्ण भींडर उपखंड का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देते हुए नगर का मान बढ़ाया है विद्यालय प्रबंधक अनीता वया ने बताया कि भींडर उपखंड के सारे टॉपर्स क्रिएटिव स्कूल के विद्यार्थी ही हैं। विज्ञान संकाय में छात्रा चारवी चौबीसा पिता मुकेश चौबीसा 96.80 प्रतिशत अंक हासिल करके भींडर में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
वहीं छात्रा मंतशा अंजुम पिंजारा 95.20%
निशुराज़ सारंगदेवोत 94.40%
प्रियंवदा शक्तावत 94.40%
केशव सामरिया 93.60%
इब्राहीम अली बोहरा 95.20%
मोहम्मद सल्लाउद्दीन मंसूरी 94.80%
हनी नंदावत 93%
मयंक जैन 93.00% ने अंक हासिल करके नगर में मान बढ़ाया है।
विद्यालय प्रबंधक अनीता वया ने छात्रों को बधाई देते हुए नगर में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देते रहने का वादा करते हुए शिक्षा एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में भींडर की प्रतिभा को निखारने का काम करते रहने की बात कही।
प्रधानाचार्य प्रदीप नथानी ने छात्रों एवं शिक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के लिए शिक्षा एक मिशन है इसके लिए हम सदा परिश्रम करते रहेंगे और सदैव नगर का गौरव बढ़ाते रहेंगे।
विद्यालय के छात्रों एवं उनके परिजनों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एहसान मोहम्मद राजमल गर्ग विनोद श्याम ईश्वर प्रजापत पंकज भंडारी रीना जैन रुखसाना परवीन गितेश पालीवाल यशसुथार सहित विद्यालय शिक्षक उपस्थित रहे


रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
