



दिनांक- 21.05.2025
*डोंगरगढ़*:- थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव पुलिस टीम के द्वारा विगत दिनो मे शहर एवं गांव मे होने वाले असामाजिक तत्वो एवं बदमाशो तथा गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकू बाजी करने वालो को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है. व थाना लाकर पुछताछ एवं संदेहियो का डोजियार तैयार कर रही है ! एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ द्वारा रात्रि मे नशे के हालत मे वाहन चलाने वाले, अनावश्यक तीन सवारी घूमते पाए जाने पर – यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही लगातार कि जा रही है एवं दिगर राज्य से आये मुसफिरों को पुछताछ कर फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है डोंगरगढ़ शहर में लगातार पेट्रोलिग एवं गस्त किया जा रहा है !!
रिपोर्ट – एन. के. सिन्हा
