


*पाटेकोहरा* 30/04/2025-सरस्वती शिशु मंदिर पाटेकोहरा में वार्षिक परीक्षा परिणाम 30/04/2025को घोषित किया गया।सरस्वती शिशु मंदिर विगत 35 वर्षों से निरंतर संचालित है और यहां के प्राचार्य द्वारा शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाये जाते हैं। अरुण कक्षा से प्रथम स्थान पुजा तारम 94.66द्वितीय स्थान लक्ष्य यादव 98.66,उदय से प्रथम यश टेम्मुनकर 97.66 द्वितीय उदय राम 97.33 , प्रथम कक्षा से प्रथम पीहू पटेल 94.66, द्वितीय सुरभि यादव 94 , द्वितीय कक्षा से भूपेश 96, द्वितीय स्थान दीपमाला और तेजेश्वरी 95.33 , तृतीय कक्षा से प्रथम डेविड 94.5, मयंक और टीना 92.5 द्वितीय, चतुर्थ से प्रथम लावेंद्रा 95 द्वितीय तोषणी पटेल नारायणी सिन्हा 94.5 कक्षा पंचम् से डीगेश्वर 90.50 द्वितीय लोकेश कुमार 84.50, षष्ठ से भावना यादव 89.5, द्वितीय आदित्य सिंह, सप्तम से नमीता और मंजल95.16 द्वितीय ठामेश्वरी87.17 , अष्टम से खुशी 84.87 द्वितीय स्थान भावेंद्रा 84.17 प्रतिशत प्राप्त किया। घोषणा के दौरान शाला समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार सिन्हा,विनय कुमार सिन्हा पिल्ले,नोहर सिन्हा एवं पालक अभिभावक की उपस्थिति रहा। सरस्वती शिशु मंदिर पाटेकोहरा के प्रधानाचार्य श्री हरीश पटेल आचार्य रेखराम निषाद,डोमेश कुमार निषाद,सखूबाई अश्वनी सिन्हा,झमिता, टिकेश्वरी, गिरजा बाई उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को उनकी महेनत के लिए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की निरंतर प्रयास करते रहे। शुभ कामनाएं प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष ने दी।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
