
*राजनांदगांव*:- सरकार जाते ही लगता है कांग्रेस के लोग अब आपा खो रहे हैं यहां तक यह भूल गए कि अब इनकी सत्ता सरकार रही यही कारण है कि अब जो हरकत कर रहे हैं जिससे इनका सर दर्द बन रहा है और कांग्रेस पार्टी भी बदनाम हो रही है।कांग्रेस के ग्रामीण युवा नेता को सरकारी कर्मचारी महिला पटवारी से अभद्रता पड़ी महंगी उसके बाद युवा नेता के खिलाफ महिला पटवारी ने थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है, बताया जा रहा है कि महिला पटवारी से अभद्र व्यवहार करने से नाराज महिला पटवारी ने पहले एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने के पश्चात थाने में भी शिक़ायत की थी इसके पश्चात फिर कर ली गई है मामला इस प्रकार हैपुलिस चौकी सुरगी में प्रार्थिया सोनाली पति मिलिन्द तायवाड़े ने पुलिस चौकी सुरगी आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जो प्रथम दृष्टया अपराध 221, 79 बीएनएस का अपराध घटित पाया गया, जिसमें थाना प्रभारी सुरगी को शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर अभद्र भाषा का उपयोग कर अपमानित करने संबंध में एफआईआर करने बाबत् निवेदन किया है मैं (महिला पटवारी) पति मिलिन्द जो पटवारी के पद पर हल्का नं. 55 राजस्व रा.नि.म. ठाकुरटोला तह. व जिला राजनांदगांव में पदस्थ हूं, वर्तमान में राज्य शासन के सुशासन तिहार 2025 के अतर्गत मेरी ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में ग्राम पंचायत जंगलेसर में लगी हुई थी, जिसके परिपालन में दिनांक 11.04.2025 को ग्राम पंचायत भवन जंगलेसर में उपस्थित थी, जहां पर दोपहर लगभग 12.00 बजे धामनसरा निवासी भागवत दास पिता स्व. हनुमान दास वैष्णव पहुंचकर अपने भूमि के रकबा सुधार के संबंध में कार्य नहीं होना बताया, जिसमें मैंने मोबाईल में ऑन लाईन में भुईया रिकार्ड दिखाकर बताया कि आपके भूमि का रकबा ऑनलाईन में सुधार हो चुका है, उसके बाद भी भागवत दास असंतुष्ट होकर एवं उत्तेजित होकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर मुझे कहा कि मुझे बीमा का पैसा नहीं मिला तो तुम्हारी छाती में बैठकर बीमा का पैसा लूंगा भागवत दास वैष्णव के द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने एवं अभद्र शब्दों से मानसिक आघात पहुंचा है एवं अपने कार्यस्थल में कार्य करने में असुरक्षित महसूस कर रही हूं। उक्त घटना को उपस्थित लोगों ने देखा सुना है। अतः निवेदन है कि, उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें। जिसके शिकायत आवेदन की जांच कर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शीघ्र गिरफ्तारी हो जाएगी।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा