चितोड गढ तैलिक साहू समाज के छात्रावास गांधी नगर में आज जिले भर से पधारे हुए पदाधिकारियों, वरिष्ठ जनों शहर कार्यकारिणी एवं माताओं बहिनों मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति में बड़े हर्षोउल्लास के साथ में हजारेश्वर महादेव मन्दिर के महन्त श्री श्री 1008 परम् पूजनीय गुरूदेव चन्द्र भारती जी के करकमलों से आशीर्वाद सहित साहू समाज की आराध्या मां कर्माबाई जयन्ती के निमन्त्रण कार्ड का विमोचन किया गया
मुख्य अतिथि 1008,चंद्र भारती महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता बंशी लाल रईवाल विसिष्ठ अतिथि भागीरथ सवदेशी, के द्वारा की गई संचलन राजेंद्र कुमार राजोरा के तत्वाधान मे किया गया साहू समाज के जिला अध्य्क्ष अजय कुमार बनवार ने बताया की आगामी 28/3/ 2025 को वाहन रैली गांधीचोक नगर भर्मण कर छात्रवास पे समापन होंगी तथ पश्चात 29 तारीख को प्र!तः 7 बजे योगा अभ्यास किया जायेगा 11 बजे सामाजिक अधिवेशन व 5 बजे संस्कतिक कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान किया जायेगा दिनांक 30/3 को सवेरे 8 बजे भव्य सोभा यात्रा 8 बजे पाड़ल पोल से हाथी घोड़े, उट, व जाकियो के साथ प्रराम्भ होकर जन समूह के साथ मुख्य मार्गो से होते हुवे छात्रवास पहुंच कर सम्पन होंगी व दिन मे 12 बजे अतिथि सम्मान समोरोह भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष मदन लाल राठौर,की गौरव मय उपस्थिती मे किया जायेगा मिटिंग मे उपस्तिथ छात्र वास अध्य्क्ष जगदीश कुमार आशर्मा गोपीलाल भांगड, रजनीश मेहरानिया, किशोर कुमार भाँगड राजेन्द्र कुमार राजौरा , युवा जिला अध्य्क्ष ललित कुमार आशर्मा, तहसील अध्य्क्ष गोपाल लाल नेनवा, जगदीश बाथरा,भगवती लाल पांडियार, ब्रजेश कुमार राठौर, देवीलाल राठौर भागीरथ स्वदेसी राधेश्याम गुन्दालिया, देवराज हुवासिया पंकज राजोरा पार्सद,जितमाल अजमेरा राजेश कुमार काकरदा सोहन बनवार रमेश दया लोको पायलेट, कैलाश बाथरा (ऐक्सरे ) नटवर जरवल मनोज कुमार स्वदेसी, सतीश कुमार काकरदा, दीपक राजोरा हिरा लाल राठौर बोराव मातृ शक्ति बाली देवी अजमेरा , देवकी साहू, कुसुम मेरानिया ज्योति हुवासिया तुलसी काकरदा , किरण आशर्मा बिनु नेनवा शिवानी खामोरा, सीमा जरवाल आदि समाज बन्धुओं ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार रखकर सभी समाज बन्धुओं से कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर तीन दिवसीय मां कर्माबाई के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई !
कार्यक्रम के अन्त में महिला जिला अध्य्क्ष सुमित्रा साहू के द्वारा सबका आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया !



रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
