स्वास्थ्य शिविर महावीर कोल वासरी के द्वारा ग्राम पंचायत भिलाई में संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत भिलाई के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया जिला बिलासपुर त्रिवेणी डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया जिसमें उपस्थित डॉक्टर आशीष पुरोहित M D डॉक्टर अन्नपूर्णा डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी डॉक्टर गीत निषाद डॉक्टर संभवी डॉ कोमल सिहानी डॉ स्वागत पाल डॉक्टर श्रद्धा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित महावीर कोल वासरी के कर्मचारी Gi m मनजीत सिंह राज मिश्रा अजय राठौर जगदीश जाटवर आनंद शर्मा एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

रिपोर्ट – कमलेश जांगड़े
लोकेशन – चांपा,छत्तीसगढ़