तहसील बार एसोसिएशन खतौली के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाशचंद गुप्ता का सोमवार को निधन हो गया जिसकी सूचना प्राप्त होते ही खतौली तहसील के अधिवक्ताओं में शौक व्याप्त हो गया
तहसील अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने कहां कि वें एक समर्पित और कार्य के प्रति ईमानदार अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे उनकी आकस्मिक मौत से उनके परिजनों और समस्त अधिवक्ता समुदाय में शोक का माहौल है तहसील के अधिवक्तागण ने उनके योगदान और काम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
महासचिव सचिन आर्य ने बताया खतौली तहसील बार संघ के मजबूत स्तंभ कैलाश गुप्ता हमारे बीच नहीं रहे मृत्यु जीवन का अंत है, पर इंसान मरने के बाद भी अपने अंगों को दान करके केसे जीवित रह सकता है ये कैलाश गुप्ता ने हमे सिखाया है उन्होंने मरणोपरांत अंग दान किया जो कि सबसे उत्तम दान माना गया है।
जहां वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, रामचंद्र सैनी, जितेंद्र त्यागी, सुभाष चन्द्र, नवाब सिंह, भूदेव आर्य, नवीन उपाध्याय, सुलेमान खान, अशोक अहलावत, दिमाग सिंह, लाल सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, राजवीर सिंह, राजग्रही यादव, राजेश कुमार, वेदप्रकाश उपाध्याय, शकुंतला देवी, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, रतन सिंह, रामकुमार, राजेंद्र सिंह, अमित त्यागी, आनंद उपाध्याय, सत्यप्रकाश सैनी, सुमित कुमार, मुकेश शर्मा, जगबीर सिंह, कदम सिंह चंदेल, अभिषेक गोयल, गंगा शरण, दस्तावेज लेखक आदेश मोतला, ठाकुर प्रेमपाल, श्रवण शर्मा, मनीष कुमार एवं गोपाल कुमार, सुबोध ठाकुर, सत्यम कुमार, मोहम्मद अरशद, मनोज कुमार त्यागी, सीता राम, शाकिर अहमद, सतेंद्र खारी, संत कुमार, सुंदर पाल, रोशनी सैनी, विपिन कुमार, मोनू त्यागी, मज़ाहिर क़ाज़ी, सावन कुमार, हरिओम निवास, आदिल खान, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, राम रोशन दास, कृष्ण कुमार, कृष्ण कन्हैया, अनुज तोमर, पवन सिंह, आकाश सैनी, कपिल कुमार, ललित कुमार, अजय राठी, संत कुमार, अभिषेक भड़ाना, तरुण मोघा, रंजन राणा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
खतौली