मुजफ्फरनगर झांसी रानी व्यापार मंडल और ऑल इंडिया एंटी करप्शन की टीम में लोहड़ी पर धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रज्ञा सिंह श्रेष्ठ उद्योग व्यापार मंडल संयोजक कृष्णगोपाल मित्तल संजय मिश्रा राकेश त्यागी तरुण मित्तल प्रमुख समाज से मनीष चौधरी उपस्थित रहे झांसी की रानी में एंटी करप्शन टीम के संयुक्त प्रयास से उमंग उत्साह उल्लास के साथ लोहड़ी पर्व को मनाया गया संरक्षक राजकुमार अतिथियों का पटका पहनकर स्वागत किया लोहड़ी पर्व की जानकारी देते विक्की चावला ने बताया कि जब नई दुल्हन आती है तो प्रथम लोहड़ी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है कि मुगल शासन काल में सुंदर लड़कियों को उठाकर लेकर ले जाया जाता था जिसका दूल्हा भट्ट वाला जो की डाकू था उसका विरोध किया तथा उसने सुनने नाम की जो उठिए थी उन्हें उनसे छुड़वाया तथा उसका विवाह अच्छे घर में करवा कर फिर सकरी को मिठाई के रूप में दिया तब से उत्सव प्रचलन के रूप में हुआ कार्यक्रम में एंटी करप्शन में झांसी रानी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व संयोजक श्री विक्की चावला जी जिला सर्व शिक्षण राजकुमार कलर अमरजीत सिद्ध अशोक छाबड़ा अंकुर मालिक अशोक वाटिका संजीव बंसल विपिन सिंगल नदीम अंसारी संजय चावला मुकेश वर्मा प्रवीण कुमार हरीश ठकराल संजय मदन अनिल नामदेव लोकेंद्र प्रजापति प्रदीप उतरेजा रानू सिंगल बिट्टू सिंगल अंकित वर्मा शरद गुप्ता अशोक बाटला आदि व्यापारी गण मौजूद रहे

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *