ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालों की वजह से ग्राम कैलावडा कांटे से खतौली तक कारों व दुपहिया वाहनों की लग जाती है लंबी लंबी लाइनें। ये किसान नहीं बल्कि ढुलाई ठेकेदार हैं जो जनता को कर रहे परेशान हैं।
खतौली शुगर मिल में गन्ने की पिराई का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है, राहगीर व ग्रामीण दोनों गन्ने की ढुलाई करने वाले ठेकेदारों के आतंक से पेरशान हो चुके हैं। 400 कुंतल गन्ना एक बार में ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाया जा रहा है जो एक ट्रक माल जितना बैठता है। इस ओवर लोड ढुलाई से सड़कें टूट रही हैं।चारों ओर गंदी धूल व धुएं से सांस लेना भी दुभर हो रहा है।
शुगर मिल प्रशासन, उपजिला धिकारी , क्षेत्राधिकारी इस समस्या का संज्ञान लेकर कार्यवाही कर सकते हैं। पमनावली चौकी इंचार्ज को गन्ने का ट्रोला ओवरलोड भरने पर रोक लगाने के लिए निर्देशित कर सकते हैं। इस समस्या का गंभीरता से यथा समय समाधान कर सकते हैं। ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकें।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन..खतौली मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *