मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी डा० अंशुमान सिंह ने जाँच करवा के कार्यवाही किये जाने का दिया आश्वासन
श्रीमान जी डा० बृजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र हरदौं में तैनाती स्थल पर आपात कालीन डियूटी नहीं की जाती है , उक्त डाक्टर द्वारा C HC जामों,अमेठी में हमेशा डाक्टर कमरा पर कब्जा जमाकर , आपात कालीन डियूटी CHC जामों , अमेठी उ० प्र० में करके बेबस गरीब जनता से छोटी दवा की पर्ची अस्पताल के बाहर से लिखकर अवैध तरीके से धन की कमाई करते है , उक्त की शिकायत मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर किया गया । तो सन्दर्भ संख्या–4002032416705 में दिनाँक –24-09-2024 को दर्शाया गया कि आवेदक अधीक्षक कार्यालय CHC स्वास्थ केन्द्र जामों, अमेठी , उ०प्र० में उपस्थित हुए । जबकि श्रीमान जी आवेदक की अनुपस्थिति में में डाक्टर शैलेश कुमार गुप्ता (अधीक्षक ) C H C जामों , अमेठी एंव डाक्टर बृजेश कुमार द्वारा साठगाठ करके फर्जी कूटरचित आवेदन अख्या का निस्तारण कर दिया गया । जबकि श्रीमान जी डाक्टर शैलेश कुमार अधीक्षक CHC जामों द्वारा डाक्टर बृजेश कुमार (चि० अ० हरदौं ) की डियूटी सप्ताह में पाँच आपात कालीन डियूटी साठगाठ करके सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जामों , अमेठी पर लगा कर गरीब परेशान मरीजों व तीमारदार को छोटी पर्ची अस्पताल के बाहर से लिखकर अवैध तरीके से धन की कमाई करते है । जबकि श्रीमान जी डाक्टर शैलेश कुमार गुप्ता अधीक्षक C H C जामों , अमेठी एंव डाक्टर बृजेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चिकित्सा अधिकारी हरदौं से साठगाठ करके अवैध तरीके से धन कमाई में संलिप्त होकर कभी भी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जामों में आपात कालीन डियूटी नहीं करते है , उक्त शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी से करने पर उक्त दोनों डाक्टर कूटरचित व फर्जी दस्ताबेज बनाकर सक्षम अधिकारी को प्रेषित कर देते है । श्रीमान जी उक्त दोनों डाक्टर अपनी निजी गैंग बना रखी है । जो भ्रमक रिपोर्ट बनवाने में सक्रिय भूमिका निभाती है । क्योंकि उन लोगों को भी धनार्जन हो जाता है । श्रीमान जी उक्त दोनोंं डाक्टर उत्तर प्रदेश योगी सरकार की जनता में छवि धूमिल कर रहे है । ऐसे में जनता में इनके द्वारा अवैध तरीके से इलाज करने के कारण जनता में स्वास्थ विभाग के प्रति एंव उत्तर प्रदेश स्वास्थ मंन्ती माननीय बृजेश पाठक जी उत्तर- प्रदेश सरकार एंव योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है ।
श्रीमान जी उक्त डाक्टर बृजेश कुमार ( चि० अ० PHC हरदौं ) जो कि CHC जामों अमेठी में ही ज्यादातर डियूटी करने वाले डाक्टर द्वारा प्रार्थी कुलदीप सिंह के पुत्र का भी गलत इंजेक्शन लगाने से किडनी में सूजन आ गयी । जिसके कारण मेरा बच्चा मरने से बचा , बच्चे का इलाज लखनऊ में भर्ती कराकर कराना पड़ा । उक्त डाक्टर बृजेश कुमार द्वारा प्रार्थी के बच्चें को भी छोटी पर्ची लिखकर अस्पताल से बाहर की दवा लिखी गयी है । उक्त डाक्टर बृजेश कुमार द्वारा छोटी पर्ची में अस्पताल के बाहर की दवा लिखकर अवैध धन की कमाई करते है । जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन पत्र देकर डाक्टर बृजेश कुमार को हटाये जाने की मांग किया ।और जिला संगठन मंन्त्री मीनाक्षी मिश्रा ने बाहर की दवा लिखे जाने का विरोध किया । और जिला महा मंन्त्री दिव्यांश मिश्र ने भी कार्यवाही किये जाने की मांग की । इसी कड़ी में जिला मंन्त्री कुलदीप सिंह ने भी उक्त डाक्टर को हटाये जाने की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी से किया । ज्ञापन देने में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अमेठी के सभी पदाधिकारी गण एंव सदस्य गणों ने उक्त डाक्टर को शीघ्र हटाये जाने की मांग की ।
श्रीमान जी से सादर के साथ विन्रम निवेदन है कि डाक्टर बृजेश कुमार को जिला – अमेठी से बाहर भेजवायें जाने का आदेश करवायें जाने की महान कृपा की जाय ।
श्रीमान जी क्योंकि इससे स्वास्थ विभाग की एंव योगी सरकार उत्तर- प्रदेश की समाज एंव जनता में छवि धूमिल हो रही है ।
श्रीमान जी से निवेदन है , कि उक्त डाक्टर की जाँच सक्षम अधिकारी से करवाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित है ।
सादर के साथ सेवा में पत्र प्रेषित है ……
रिपोर्टर—-कुलदीप सिंह
लोकेशन–जनपद -अमेठी