शताब्दी समारोह का समापन
कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को स्थानीय न्यू हाई स्कूल मेन में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन के कारण पूर्व नियोजित छात्र स्नेह मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अविनाश मोहरिल ने सभी को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यों को याद किया और उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें नमन किया. इस अवसर पर पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए शताब्दी समारोह की संयोजिका सह पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती मो. वर्षा जदबांसी ने विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान शैक्षणिक वर्ष तक विद्यालय के निर्माण में बहुमूल्य सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्य कर विद्यालय की सफलता का परचम लहराने का संकल्प लिया। मौजूदा साथियों के साथ सख्ती से. शताब्दी वर्ष में, मौजूदा कार्यकारी के मार्गदर्शन में और पूर्व छात्रों के बहुमूल्य सहयोग से, स्कूल ने आधुनिक तकनीक के साथ सीखने को छात्रों के लिए आसानी से सुलभ बनाने के लिए कक्षाओं को अद्यतन किया है। इस अवसर पर शताब्दी विशेषांक एवं कैलेंडर
सभी छात्रों के लिए खुला किया । विशेषांक के संपादक माननीय श्री. श्रीरंग हिरलेकर एवं उप संपादक पूर्व प्राचार्य संजीवनी पुरोहित को विशेष धन्यवाद दिया गया। उन्होंने लगातार छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और गुणवत्तापूर्ण लेखन और आकर्षक मुद्रण के साथ एक विशेष अंक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष मुख्य अतिथि अमरावती के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैया) एवं विशेष रूप से आमंत्रित पूर्व छात्र एडवोकेट जुगल किशोर गिल्डा एवं श्याम बंग श्री थे. श्रीरंग हिरलेकर पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती. इसी प्रकार संजीवनी पुरोहित, दिलीप दाभाड़े, महेश माहुलकर, दिलीप सूर्यवंशी, अशोक घाटोल, दिलीप मांडवे, दिनेश सूर्यवंशी, श्रीराम जोशी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अपने अध्यक्षीय भाषण में नवीन विदर्भ शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती. माया शिरालकर ने संस्था की ओर से उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और दोहराया कि सभी सदस्य विद्यालय की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। माननीय डॉक्टर सुभाष कस्बेकर माननीय श्री. किशोर नवसलकर माननीय श्री. विश्वनाथ जोशी माननीय श्री. निनाद सोमन माननीय श्री. पत्रकार पत्रकार माननीय श्रीमती ममता पांडे माननीय रवीन्द्र खांडेकर पूर्व प्राचार्य श्री देशमुख सर पूर्व शिक्षक श्री. मालेगांवकर व इत्यादी गणमान्या व्यक्ती उपस्तित थे..
विक्रम ढोके अमरावती