तिरोड़ा थाने के अंतर्गत दिल दहला देने वाली घटना…तिरोड़ा, दिनां क 25 दिसम्बर 2024 तिरोड़ा पुलिस में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध स्थापित कर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना जुलाई से नवंबर 2024 के बीच की है. पीड़िता ने इस संबंध में माता-पिता को जानकारी दी। शिकायत पर तिरोड़ा थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी पुलिस कर्मी का नाम इत्फेखार शेख (30) निवासी हरिओम नगर तिलक वार्ड तिरोड़ा है। विस्तार से बताया जाए तो इफ्तेखार शेख तिरोड़ा थाने में पुलिसकर्मी के पद पर कार्यरत है और वह तिलक वार्ड में किराए के कमरे में रहता है. उसमें उसने पांच माह पहले पड़ोस की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध बना लिया. इस बीच उसने भविष्य में शादी करने का लालच भी दिखाया। उसी से शारीरिक संबंध स्थापित हुआ। पीड़ित लड़की ने ये सारी बात अपने परिवार को बताई. इससे यौन शोषण के प्रकार का पता चला है. फरियादी की शिकायत पर तिरोड़ा थाने में आरोपी पुलिस कांस्टेबल इफ्तेखार शेख के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता 2023 की धारा 64(ए) 69(ए) उपधारा 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पोनि.अमित वानखेड़े डिप्टी पोनि.दिव्या बरड और पोहवा तिरपुडे जांच कर रहे हैं.

रिपोर्ट : जुबैर शेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *