नेता तो सुधार दिए नरेंद्र मोदी ने और नेता तो हो गए ईमानदार,
थाना-तहसील के भ्रष्टाचार का असर अति पिछड़े समाज पर पड़ता है, पूर्व मंत्री
सरकारी कर्मचारियों ने लूट के अड्डे बना दिए थाने-तहसील, संजीव बालियान ने कहा
पार्टी हमारी है सरकार हमारी है फिर भी लड़ना पड़ेगा, संजीव
इस भ्रष्टाचार को उजागर करना पड़ेगा, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि
भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुजफ्फरनगर में लड़ाई लडूंगा, संजीव बालियान ने कहा
थाना-तहसीलों में दलाली खत्म नहीं हुई तो अपनी सरकार में भी धरना करूंगा,
शहर के टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने दिया बयान।
मुज़फ्फरनगर
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा