भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार परम श्रद्धेय स्व चौधरी चरण सिंह जी की जयंती आज दिनांक 23 दिसंबर दिन सोमवार को समय सुबह 10 बजे, बंथला गांव में मनाई गई। इस अवसर पर माननीय विधायक मदन भैया जी ने चौधरी चरण जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय लोकदल की समस्त टीम और उपस्थित जन समूह को चौधरी साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की ।लोनी विधानसभा के सैकड़ों क्षेत्रवासियों के अलावा राष्ट्रीय लोकदल की समस्त टीम ने आज उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण किया और शपथ ली कि आरएलडी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने और आत्मसात करने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल लोनी विधान सभा अध्यक्ष इंद्रपाल कसाना, नगर अध्यक्ष अफजल भैया, महिला नगर अध्यक्ष कल्पना , सभासद राशिद वारसी, सुमित पार्चा जिला महासचिव अमित त्यागी मंडोला, महासचिव युवा लोकदल आदेश धामा ,समाजसेवी मुरारी लाल लोहरा,जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसाना ,मनवीर प्रधान जी बंथला,जवाहरलाल मास्टर ,जयपाल चौधरी,संजीव जंगाला नरेश चौधरी, विकास चौधरी अनुज चौधरी ग्राम बंथला,सुधीर तोमर ,सोनू पोसवाल, विपिन त्यागी नकुल त्यागी ,दीपक कश्यप ,बलबीर सिंह ,मास्टर शोभाराम सभासद मनवीर बंसल, कुलदीप पंडित,नीरज सादुल्लाबाद मोहनबीर पाल मास्टर जी दिलबाग गोस्वामी, अजीत कुमार नेता जी , जोनी त्यागी मीरपुर, मोतीलाल चौरसिया, मोनू माहेश्वरी, अमित खटीक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
