जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में शीघ्र विवेचना करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज अति पु अधि श्रीमती निमिषा पांडे और SDOP श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर अपने ससुर को पिलाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल lमृत्यु पूर्व दिये गये मरणासन्न कथन मे मृतक प्रेमलाल साहू ने और मृतक के परिजनों ने अपने अपने कथन में बहु मीना साहू द्वारा दुध मे जहर मिलाकर देना बताये l संपूर्ण जांच पश्चात थाना बिलाईगढ़ में आरोपिया मीना कुमारी साहू पति श्री गौरी शंकर साहू उम्र 40 वर्ष साकिन सोनाडुला के खिलाफ थाना बिलाईगढ़ में दिनांक 20/12/2024 को अपराध क्रमांक 343 / 24 धारा 103 (1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना आरोपिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने ससुर प्रेमलाल को दूध में जहर मिलाकर देना स्वीकार किया कि विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपिया को आज दिनांक 21/12/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैसम्पूर्ण विवेचना मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव,asi प्रकाश रजक, HC भंवर काटले,निशांत दुबे,आर शंकर ,कमल महिला आर प्रीति खड़िया और समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।
रिपोर्ट : हरी ओम सिंह