खतौली शासन की मंशारूप अधिकारी लगा रहे जनता दरबार खतौली SDM की कार्यप्रणाली की जनता जमकर कर रही तारीफ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जनता को इंसाफ दिलाने सहित शासन की आदेश अनुसार अधिकारीगण जनता दरबार लगा उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुन उनके निस्तारण करा रहे है बात अगर जिले के खतौली कसबे की की जाये तो यहाँ पहला स्थान SDM खतौली मोनालिसा जौहरी को जाता है।
यहाँ एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी अपने कार्यालय में आए फरियादियों की शिकायतों/ समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराती है जिसका जनता भी भरपूर लाभ ले रही है। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी सुबह सवेरे 10:00 बजे से अपने कार्यालय में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता/फरियादियों की शिकायत को गंभीरता पूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है साथ ही फीड बैक लेती है।
SDM मोनालिसा जौहरी की निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है जिस कारण क्षेत्र की जनता भी उनकी कार्यशाली की निरंतर प्रशंसा करती है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *