
[12/17, देवरी: तालुका के देवरी आमगांव रोड पर लोहारा गांव के पास सुबह करीब 5.30 बजे लोहारा के पास वेंकट भोयर के फार्म यार्ड के पास एक अज्ञात वाहन ने नील गाय को टक्कर मार दी, जिसमें नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की जानकारी देवरी वन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचि और मृत नीलगाय का पंचनामा कर शव का विच्छेदन कर उसके शव को खेत में दफना दिया गया.
रिपोर्टर: जुबैर शेख
