

जिसमें पुरे राजनांदगाव जिला से समाज के लोग वोट डालने के लिए ग्राम मुर्मून्दा पहुचे थे सभी विकासखंड के लिए अलग अलग बूथ बनाये गए थे निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए थे। दोपहर तक तो वोटिंग बहुत शांति ढंग से हुआ लेकिन 3 बजे के बाद वाद विवाद की स्थिति बन गई निर्वाचन अधिकारी सुदृढ़ रूप से व्यवस्था नहीं बना पाए और बहुत से लोग बिना वोट डाले वापस चले गए। शाम 4 बजे वोटिंग संपन्न हुआ जिसका रिजल्ट रात्रि 8 बजे आया जिसमें शिव प्रसाद डडसेना जी जिसका चुनाव चिन्ह उगता सूरज छाप था उन्होंने जीत हासिल कर सिन्हा कलार समाज का जिलाध्यक्ष पद के लिए चुने गए। शिव डडसेना जी को समाज के लोगों द्वारा जीत की बधाई दी गई।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
