मावली ब्लॉक एवं घासा ब्लॉक के पीईईओ क्षेत्र विद्यालयों में सामुदायिक मुखियाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

ब्लॉक स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक कार्यशाला आयोजित कर पीईईओ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना अनुसार प्रति वर्ष राजकीय विद्यालयों के सामुदायिक मुखियाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है।
पीईईओ क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों के एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता हैं।

विद्यालयों के सर्वांगीण विकास की योजना निर्माण के लिए शिक्षक, विद्यार्थी , जनप्रतिनिधि, अभिभावक, भामाशाह, शिक्षाविद को प्रति वर्ष बदलते क्रम में प्रशिक्षण दिया जाता हैं।
महुड़ा, धोलीमंगरी, विजनवास, नऊवा, रख्यावल, सिंधु, घासा, नामरी, खेमली, मांगथला पीईईओ में सामुदायिक मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

सामुदायिक मुखियाओं, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, भामाशाहों, विद्यार्थियों की उपस्थिति में पलाना कला, विजनवास, धोलीमंगरी, सांगवा, वारणी, मांगथला विद्यालयों की छात्राओं को
साईकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *