पंजाब प्रदेश मुकेरियां मे अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन / भारतीय मानवाधिकार महासंघ के पदाधिकारियों ने मीटिंग हुई जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि लोगों की समस्याओं के बारे मे चर्चा हुई जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि मुकेरियां जनता अपनी बदहाली पर खुद रो रहे है जिस शहर को स्वच्छता और विकास का माॅडल बनना था वहां कूड़े के पहाड़ बनें है चोक नालियां और उफनते नाले जनता के लिए नासूर बन गए है हालात ऐसे हैं कि हर गली बदबूदार बन गए है हर मोड़ पर गंदगी और हर चेहरे पर आक्रोश साफ़ झलक रहा है
बार बार शिकायतों और चक्कर लगाने के बावजूद न नगर कौंसिल,न एमसी,न विधायक किसी को भी जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं जिम्मेदारी लेने की बजाय यहां के नेता एक दूसरे पर उंगली उठाने में नंबर बनें हुए विपक्षी नेता भी सिर्फ नाम का रहा गया है आवाज़ उठाने की हिम्मत किसी में नहीं हैं कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन और भारतीय मानवाधिकार महासंघ के पदाधिकारियों ने जमीनी हकीकत जानने के लिए सर्वे किया नतीजा चौंकाने वाला रहा सिर्फ 15/20 फुट का नाला और एक गली की खानापूर्ति कर दी गई और उसके बाद फिर वही बदहाल तस्वीर यहां सफाई नहीं बल्कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का खेल साबित हुआ
नगर कौंसिल मुकेरियां के ईओ साहब का क्या कहना जब देखो तब बाहर होते है जनता को मिलने का टाइम नहीं
वहां बैठे कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा गया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और अवगत कराया गया लेकिन नतीजा सन्नाटा कोई सुनवाई नही ना कोई कार्रवाई
सबसे शर्मनाक बात यह है कि स्वच्छ भारत सियासी दावे हुए खोखले साबित हो रहे है जिन विपक्षी नेताओं को एकजुट होकर जनता की आवाज़ बनना चाहीए था वह भी कुंभकर्ण नींद में सोए हुए हैं चुनाव के वक्त बड़े वादे और चुनाव के बाद हवा-हवाई साबित होता है यही मुकेरियां की राजनीति की पहचान बन चुकी है अब जनता का सब्र का बांध टूट गया है अब अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन एवं भारतीय मानवाधिकार महासंघ के पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में शपथ ली है
अब जो भी वोट मांगने आते थे सभी एमसी से पुराने हिसाब किताब मांगे जाएंगे कितना शहर का फंड आया और कहा लगाया गया है क्योंकि हमारे अधिकार है क्योंकि शहर में गंदगी ही यहां की पहचान बनकर रह गई है इस लिए अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन एवं भारतीय मानवाधिकार महासंघ की टीम ने मीटिंग हुई जिसमें पदाधिकारियों मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश शर्मा , पंजाब प्रदेश प्रभारी गुरबख्श सिंह सहोता,पंजाब प्रदेश महासचिव सुखविंदर सिंह, पंजाब प्रदेश सचिव रमन तंगरालीयां, पंजाब प्रदेश सचिव अमीर शर्मा, ज़िला महासचिव अमर सिंह चक, ज़िला महासचिव इंद्रजीत, मुकेरियां प्रभारी लेखराज, मुकेरियां उपाध्यक्ष अल्का देवी, मुकेरियां महासचिव सीमा देवी, चंदन कुमार और पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी एक बात कही की हम सभी एकजुट होकर सभी नेताओं से जवाब मांगा जाएगा तभी सब नेताओं की नींद टूटेगी



