*दिनांक 14.12.2024* *जिला राजनांदगांव* * *जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही।*  *08प्रकरण में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।*  *आरोपियों के कब्जे से 6060/- रूपये नगद एवं 6620/-रूपये का सटा-पट्टी बरामद।*  *थाना कोतवाली, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़, घुमका एवं ओपी चिखली, सुकुलदैहान, सुरगी ़पुलिस की सख्त कार्यवाही।*  *छत्तीसगढ़ जुआ/सट्टा (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।*  *यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।* श्री मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में जिले में चलाये जा रहे अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.12.2024 को थाना प्रभारियों को सट्टा खाइवालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष अभियान के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 560/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी 1000/-रूपयें जप्त, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 650/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी 1000/-रूपयें जप्त, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 460/-रूपये जप्त कर 07 नग सट्टा पट्टी 180/-रूपये जप्त। थाना घुमका पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 720/- रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी 720/-रूपये जप्त। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास नगदी रकम 1320/- रूपये व 1320 नग सट्टा पट्टी जप्त, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 880/-रूपये व 03 नग सट्टा पट्टी 880/-रूपये, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी रकम 730/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी 730 जप्त किया गया, सुरगी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी 740/-रूपये व 1 नग सट्टा पट्टी 1500 । इस प्रकार जिले में आज दिनांक 14.05.2024 को कुल 08 प्रकरणों में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6060/- रूपये नगद एवं 6620/-रूपये का सटा-पट्टी बरामद कर सभी आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।

रिपोर्ट : हरी ओम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *