सांसद चिंतामणि महाराज ने अब कार्यकर्ताओं से की चर्चा, समस्याओं के शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासनउदयपुर सरगुजाप्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “सोमनाथ स्वाभिमान वर्ष” के अंतर्गत शनिवार को उदयपुर स्थित स्थानीय शिव मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उदयपुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विधि-विधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात सांसद चिंतामणि महाराज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। इसी दौरान उदयपुर क्षेत्र के एक शिक्षक के आश्रितों को अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने की शिकायत सामने आने पर सांसद ने मौके से ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त सांसद चिंतामणि महाराज शोक संतप्त बाबूराम अग्रवाल परिवार के निवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

जलाभिषेक एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के पश्चात सांसद दोपहर लगभग 12:30 बजे रायपुर के लिए रवाना हो गए।इस अवसर पर भाजपा मंडल उदयपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, देवगढ़ मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, राधेश्याम सिंह ठाकुर, चंद्र बसु यादव, अनिल सिंह, कल्पना भदोरिया, प्रमिला पोर्ते, दीपक सिंघल, मनीष आशीष अग्रवाल, बुधमोहन सिंह, आकाश जायसवाल, डालेश्वर यादव, मड़वारी सिंह, विजय यादव, विनोद नेटी, कमलेश जायसवाल, बनारसी दास, शुभम भदौरिया, बिट्टू मरकाम सहित महिला मोर्चा, महिला मंडल एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *