चंडीगढ़, 19 दिसंबर।
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने बताया कि अक्टूबर 2024 में प्रदेश में कुल 51,72,270 राशन कार्ड धारक परिवार पंजीकृत थे। यह जानकारी उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान रोहतक से विधायक श्री भारत भूषण बत्तरा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी।

राज्य मंत्री श्री नागर ने सदन को अवगत कराया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत प्रदेश में राशन कार्डों की दो श्रेणियां हैं—
प्राथमिकता परिवार (गरीबी रेखा से नीचे—बीपीएल) और अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई)।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2024 तक प्रदेश में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत कुल 48,79,423 राशन कार्ड जारी किए गए थे, जबकि अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत 2,92,847 राशन कार्ड पंजीकृत थे।

राज्य मंत्री ने कहा कि इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर अक्टूबर 2024 में हरियाणा में राशन कार्डों की कुल संख्या 51,72,270 रही, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

प्रश्न संख्या : 26 | विधानसभा शीतकालीन सत्र
चंडीगढ़, 19 दिसंबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *