दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग।

प्रतापगढ़ साहू समाज की कार्यकारणी ने आज जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। अपने ज्ञापन मै बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी प्रसूता श्रीमती माया देवी पत्नी गुणवंत बनवार को दिनांक दो डिसम्बर 2025 को सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां पर प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा परन्तु चिकित्सक ने जानबुझ कर इलाज ना कर इनको उदयपुर के लिए रेफर कर दिया जिससे दूरी अत्यधिक होने से प्रसूता की मृत्यु बीच रास्ते मै ही हो गई। यदि प्रसूता को उचित इलाज समय पर किया जाता तो यह अप्रिय घटना घटित नहीं होती।

इसको लेकर मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई की दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और सवारियांजी राजकीय चिकित्सालय मे वांछित जरूरी सुविधाओं को बढ़ाया जाए, जिससे भविष्य मै ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए भी कार्यवाही की जाए ।

जयंतीलाल राठौड़ (कार्यवाहिक प्रदेश अध्यक्ष), विजयलक्ष्मी आर्य (राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष), शिवलाल साहू (जिला अध्यक्ष), राजेश मगरूंडिया (नगर अध्यक्ष), कैलाश ठेकेदार (पूर्व नगर अध्यक्ष), कपिल तेली एडवोकेट (जिला युवा महामंत्री) परमानंद हेनावा,(तहसील अध्यक्ष), कलाजीआर्य ऐडवोकेट, कन्हैयालाल हेतवार, अभयजी आर्य, लक्ष्मी नारायणजी पंचोली, जगदीश, नितिन सहित समाज बंधु ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *