फरीदाबाद जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर जींद के जुलाना में आयोजित ऐतिहासिक एवं रिकॉर्ड रैली की अपार सफलता को लेकर जिला स्तर पर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष चौटाला फरीदाबाद पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करेंगे।

जिला फरीदाबाद की प्रभारी ऋषि राज राणा ने आज जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जुलाना रैली की सफलता में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया जाएगा।

ऋषि राज राणा ने कहा कि जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित सभी पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जुलाना रैली ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ रही। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को हुई जुलाना रैली की जबरदस्त सफलता से जजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते पार्टी हाईकमान और वरिष्ठ पदाधिकारी धन्यवाद कार्यक्रम में फरीदाबाद आ रहे हैं।

इस अवसर पर जिला फरीदाबाद के विभिन्न पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *