तान्या नेक्सा शोरूम (छिप्पी टैंक) के खिलाफ अवैध निर्माण, सड़क पर अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और मारपीट की घटनाओं को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मेरठ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शोरूम मालिक हर्ष गर्ग और विवेक गर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर सीओ क्राइम ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद अधिवक्ता मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) के उपाध्यक्ष से भी मिले।
एमडीए वीसी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच समिति का गठन कर दिया है। प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव के नेतृत्व में गठित टीम यह पता लगाएगी कि किस प्रकार हर्ष गर्ग और विवेक गर्ग ने प्राधिकरण को गुमराह कर नेक्सा शोरूम का मानचित्र पास कराया और अपने ही बैनामों में दर्शित पूरब दिशा की सड़क और आबचक भूमि को ध्वस्त कर अवैध निर्माण कर लिया। एमडीए ने स्पष्ट किया कि अगर आरोप सही पाए गए तो शोरूम का मानचित्र निरस्त कर दिया जाएगा।
सड़क पर खड़े रहते हैं नए वाहन, अवैध पार्किंग बनी मुसीबत
शिकायत में कहा गया कि नेक्सा शोरूम प्रबंधन नए वाहनों की बिक्री के लिए उन्हें सीधे सड़क पर खड़ा कर देता है। इतना ही नहीं, शोरूम मालिकों ने सड़क पर ही जबरन अवैध पार्किंग बना ली है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो रही है।
इसके चलते आए दिन ट्रैफिक जाम, झगड़े और मारपीट की घटनाएँ होती रहती हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अधिवक्ता से गाली-गलौज की शिकायत
अधिवक्ता राम कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक जाम पर आपत्ति जताने पर हर्ष गर्ग ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की। इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मेरठ रेंज ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये अधिवक्ता
प्रतिनिधिमंडल में राम कुमार शर्मा (पूर्व महामंत्री, जिला मेरठ बार एसोसिएशन), जगदीश प्रसाद, विनोद काजीपुर, राजीव गोयल, सूर्यांश त्यागी, रवि कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।




शाहिद खान
मेरठ
