मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग ने मेरठवासियों के लिए कैंसर उपचार को और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। हॉस्पिटल ने आज नीलकमल हॉस्पिटल, मेरठ में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।
इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर एवं यूनिट हेड डॉ. अनादी पचौरी, विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अमन रस्तोगी और नीलकमल हॉस्पिटल, मेरठ के डायरेक्टर डॉ. अनिप रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। अब से डॉ. अनादी और डॉ. अमन हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को प्राथमिक परामर्श देंगे।
इस अवसर पर डॉ. अनादी पचौरी ने कहा कि कैंसर के उपचार में सर्जरी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, खासकर जब रोग शुरुआती अवस्था में हो। उन्होंने बताया कि मिनिमली इनवेसिव और रोबोट-असिस्टेड तकनीक के उपयोग से सर्जरी और भी सुरक्षित व प्रभावी हो गई है। समय पर स्क्रीनिंग और शुरुआती पहचान से मरीजों की जीवन गुणवत्ता और जीवन बचाने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
वहीं, डॉ. अमन रस्तोगी ने कहा कि इस नई ओपीडी का उद्देश्य कैंसर से जुड़े शुरुआती लक्षणों—जैसे शरीर में गांठ, निगलने में कठिनाई, अचानक वजन घटना आदि—के लिए गुणवत्तापूर्ण परामर्श और इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श, व्यक्तिगत उपचार योजना और फॉलो-अप सपोर्ट जैसी व्यापक सेवाएं यहीं मेरठ में मिलेंगी, जिससे अब उन्हें बड़े शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग की यह पहल मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर रोगियों को विश्वस्तरीय और आधुनिक कैंसर देखभाल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाती है।

शाहिद खान
मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *