नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी श्री कमल दत्त शर्मा द्वारा सेवा बस्तियों में आयोजित की जा रही माता की चौकी का आज तीसरा दिन रहा। आज की चौकी पत्ता मोहल्ला, बागपत गेट, मेरठ में भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई।
चौकी के संयोजक रमेश लोधी, नवीन गोयल, रमेश प्रधान, अंकित राजपूत, सुशील, हितेश, सेवाराम और हरिओम रहे।
मां की भक्ति में लीन संगीतकारों ने भजनों और गीतों से समूचे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। श्रद्धालु भक्ति और उत्साह में डूबकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।
श्री कमल दत्त शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति ही हमारे राष्ट्र की आत्मा है, जिसे हमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाना है।”
उन्होंने सभी से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया और कहा कि जब हम अपनी संस्कृति व स्वदेशी अपनाएंगे, तभी भारत एक विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा।
अंत में श्री कमल दत्त शर्मा ने माता रानी से सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की और कहा कि भारतीय संस्कृति का संरक्षण ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज गोयल, धनंजय कालिया व विक्रम शर्मा उपस्थित रहे।


शाहिद खान
मेरठ
