हीता कस्बे में स्थित चामुंडा माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर 23 सितंबर मंगलवार से सुप्रसिद्ध जय शिवनारायण मंडल निंबाहेड़ा द्वारा रात्रि 8:00 बजे से रामलीला का मंचन होगा मंदिर विकास समिति संगठन मंत्री अवंतिलाल चौधरी ने बताया कि मां विषेश श्रींगार किया गया मंदिर परिसर को विद्युत रोशनी से सजाया गया। नवरात्रि महोत्सव मे रामलीला मंचन, भजन संध्या ,विशाल मेला सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे मंदिर मंडल द्वारा वरणी, बड़गांव ,लालपुरा, केदारीया, शक्तावतो का खेड़ा , सुंदरपुरा, भीम का खेड़ा सहित कई गांवों में पत्रिका व पत्रक बांटे गए मंदिर में घट स्थापना 21 सितंबर अमावस्या की रात्रि को शुभ मुहूर्त में 4:15 बजे स्थापना की गई नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रामलीला का मंचन होगा। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए नौ दिनों तक भोजन प्रसाद कि व्यवस्था की गई है। 30 सितंबर नवमी कि रात्रि को चामुंडा माता नवयुवक मंडल के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। नवरात्रि के अंतिम दिन दसवीं को 1 सितंबर को चामुंडा माता मंदिर परिसर में विशाल मेले के आयोजन के साथ ही ज्वारे विसर्जन के साथ नवरात्रि विसर्जन का कार्यक्रम होगा




रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
