नवरात्रि स्थापना पर किया वृक्षारोपण- स्थानीय राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत जिला चिकित्सालय भींडर में श्री शक्ति संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती निहारिका सिंह पंवार(गढ़पुरा) के नेतृत्व में उनकी टीम शंकर सिंह चूंडावत ,लावण्या चूंडावत ,भूमिका पण्ड्या चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश सोलंकी,नर्सिंग ऑफिसर अतुल आमेटा,दुर्गा चौबीसा, कविता जाट,विमल लौहार,मुकेश आचार्य द्वारा नवरात्रि स्थापना पर शक्ति भक्ति और आराधना के पर्व पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने,बेटियों को गर्भ में संरक्षण के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी बनाने के लिए मातारानी के सम्मान में पौधारोपण कर उन्हें सहेजने का संकल्प लिया गया। चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों और उनके साथ आये बच्चे बच्चियों को बिस्किट वितरित किये गए,ज्ञातव्य है कि श्रीमती निहारिका सिंह पँवार अपने इस संघठन के माध्यम से कई स्वास्थ्य शिविर,असहाय और जरूरत मंदो की मदद के साथ साथ बूस्ट ब्रेन विथ निका (Boost Brain with Nica)के माध्यम से इंस्टाग्राम चैनल संचालित करती है उनमें ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की जानकारी के साथ साथ उनका आत्मविश्वास बढाने के लिए उनसे रोजमर्रा के सरल प्रश्नोत्तरी करके उन्हें पुरुस्कृत भी करती है।।



रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
