खालसा स्कूल के अध्यापक हुए आमने-सामने आमने-सामने का कारण एक अध्यापक दूसरे अध्यापक पर मैनेजमेंट की टीम को लेकर इल्जाम लगाया जा रहा है एग्जाम यह है कि जो इस समय मौजूद प्रिंसिपल जगतार सिंह पर इल्जाम लगाया गया है कि खालसा स्कूल के बाहर की जो दुकाने हैं उनका सारा पैसा मौजूद प्रिंसिपल जगतार सिंह अपने खाते में डलवा रहे हैं और मैनेजमेंट को कोई भी पैसा पहुंच नहीं रहा और इस बात को लेकर स्कूल के टीचरों ने स्कूल का गेट भी रोका और जमकर नारेबाजी की पहले का तो कमेटी मेंबर था उसने इल्जाम लगाया है कि यह मौजूदा प्रिंसिपल प्रिंसिपल गैर कानूनी तौर पर स्कूल में लगाया गया है इसलिए मौजूदा प्रिंसिपल का विवाद और विरोध आए दिन स्कूल के अध्यापकों की तरफ से किया जाता रहा है वही सोचने वाली बात यह है कि स्कूल के अध्यापक अगर स्कूल में ही अपने पदों को लेकर पॉलिटिक्स करते रहेंगे तो बच्चों की पढ़ाई कब करवाएंगे आज तो स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि जो स्कूल का स्टाफ है वे एक अपने ही दूसरे पक्ष पर गाली गलौज वह इल्जाम लगाते हुए नजर आए वही जब मीडिया कर्मी ने लेडिस टीचर से बात करी तो अपनी अलग ही अंदाज में मीडिया कर्मी को धड़कते हुए और धमकाते हुए टीचर नजर आई तभी इसी बात को ले कर मीडिया कार्बी ने जब सवाल किया तो टीचर अध्ययन बार-बार मीडिया कर्मियों से बदतमीजी करती थी इस बात को लेकर जब मौजूद प्रिंसिपल से सवाल जवाब किया तो मौजूदा प्रिंसिपल ने इस बात की माफी मांगी वही गौरतलब है कि जब स्कूल के अध्यापक की बदतमीजी और अनुशासनहीन होंगे तो उसे स्कूल के छात्र क्या पढ़ाई कर पाएंगे

बठिंडा /संवाददाता /( दीपू शर्मा )
