कन्हैया उर्फ कन्नू ने अपने सभी सहयोगियों के साथ भरा नामांकन पत्र और किया शक्ति प्रदर्शन जिनका चुनाव चिन्ह साइकिल है

गर निगम सफाई सेवक यूनियन के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसके तहत आज कन्हैया उर्फ कन्नू और विक्रम कुमार उर्फ विकी ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया
यूनियन के मौजूदा चुनाव आब्जर्वर रामचरण ने बताया कि 20 सितंबर शाम 5 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे और मतदान 28 सितंबर को होगा। यूनियन के 600 पक्के सफाई सेवक वोटर अपने नए प्रधान का चुनाव करेंगे। वहीं, वर्तमान प्रधान सोनू सिरसवाल, पूर्व प्रधान विनोद माली, माया देवी, वीरभान, मोहनलाल, राजेश कुमार और इन सभी के साथ बाबूराम उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
यह चुनाव यूनियन के अगले तीन साल के लिए नए प्रधान का चुनाव करेगा।

बठिंडा:/ संवाददाता /(दीपू शर्मा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *