जब महाराष्ट्र में चार हाई कोर्ट बेंच दी जा सकती हैं जिसकी आबादी उत्तर प्रदेश से आधी हैं
तो उत्तर प्रदेश पश्चिम के साथ सौतेला व्यावहार क्यों ?
जब केंद्र में और उत्तर प्रदेश में पिछले एक दशक से ज्यादा #भाजपा की सरकार हैं लोगों ने भारी मात्रा में वोट दी हैं
क्या ये सौतेला व्यावहार उत्तर प्रदेश पश्चिम के नेताओं की अक्षमता का परिणाम हैं
क्योंकि महाराष्ट्र के नेताओं ने चौथी हाई कोर्ट बेंच लेकर केंद्र सरकार में अपनी धमक का एहसास कराया हैं
यह मांग
समस्त वर्गों की मांग हैं
हमारा अपने विद्वान अधिवक्ता वर्ग को पूर्ण समर्थन हैं
विद्वान हाई कोर्ट बेंच के पदाधिकारी आंदोलन में जो भी रणनीति तय करेंगे हमारा सदैव सम्पूर्ण सहयोग रहेगा
आपका
रोहित जाखड़
प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय जाट महासंघ

शाहिद खान
