आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को 40वें नेत्रदान पखवाड़े का समापन समारोह उच्चीक्रत नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा आयोजित किया गया।
इस वर्ष नेत्रदान पखवाड़े की थीम” एवरीडे हीरोज” थी जिसमें जो लोग नेत्रदान करते हैं वे एवं उनके परिवारिजनो को सबसे बड़ा हीरो बताया गया है, अतः इसी संदर्भ में इस कार्यक्रम में इस वर्ष जिन लोगों के परिवारजनों ने उनके अपने संबंधियों की मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करवाया है उनको विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम नेत्रदान में अपना सक्रिय प्रतिभाग करते वाले समाजसेवियों (अशोक कुमार गुप्ता, मनमोहन दहल,दीप्ति जैन), एवं दीवान पब्लिक स्कूल में आयोजित नेत्रदान संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी रहे दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओ
( गीतिका 7-c,रुद्र अग्रवाल 6-c,तारिक सिंह 7-A), एवं नरसिंग स्टाफ में आयोजित पोस्ट प्रतियोगिताओं में विजयी रहे नर्सिंग स्टाफ में (पल्लवी,कल्पना यादव,शशांक सेंगर) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने समाज में नेत्रदान की उपयोगिता तथा आवश्यक तथ्यों को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन नेत्र रोग विभाग की डॉ अलका गुप्ता द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह, डॉ विनीत शर्मा,डॉ कांति प्रसाद (डी पी एम), डॉ अलका गुप्ता (आई बैंक कोषाध्यक्ष),मीनाक्षी द्विवेदी, मोनिका गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *